India Vs Bangladesh Asia Cup Final 2018: Rohit sharma credits teammates after win | वनइंडिया हिंदी

2018-09-28 1,789

India defeated Bangladesh by 3 wickets in a thrilling final match at dubai international cricket stadium. After Victory, Rohit Sharma said,"We played some good cricket throughout the tournament and this is the reward of all the hardwork throughout the tournament. I have been part of games like this before and credit to the guys in the middle to handle the pressure and to cross the finishing line was a fantastic effort. #Asiacup2018, #INDvsBAN, #Rohitsharma

जीत के बाद रोहित ने कहा, "हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्‍छी क्रिकेट खेली। इसी का परिणाम हमें खिताब के रूप में मिला है। मुझे खुशी है कि मैं इस मैच का हिस्‍सा हूं। जीत का पूरा श्रेय टीम को जाता है जिन्‍होंने एकजुट होकर बढि़या प्रदर्शन किया। बांग्‍लादेश ने भी शानदार खेल दिखाकर हमपर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन अहम मौकों पर हमारे बल्‍लेबाजों की ओर से खेली गई संयमित पारी से एशिया कप खिताब हमारी झोली में आ गया।"